present continuous tense examples in hindi , Example of present continuous tense , (उदाहरण एवं बनाने का नियम)

present continuous tense examples in hindi , Example of present continuous tense , ( उदाहरण एवं बनाने का नियम) :

परिचय(Information)-   क्या आप सिर्फ Present continuous tense का उदाहरणों(Examples) का अध्ययन करना चाहते हैं ?  या इसके साथ  इस  tense के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, क्योंकि यदि आप present continuous tense को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तो आपको उदाहरण देखने की आवश्यकता कभी नहीं होगी , आप खुद ही कई सारे Examples को पैदा कर सकते हैं,परन्तु इसके लिए आपको इस tense के Concept(सिंद्धांत) को ठीक तरह से समझना होगा। यह सत्य हैं कि किसी भी Tense को समझने के लिए उदाहरणों का होना बहुत आवश्यकता हैं लेकिन उदाहरण तो आप भी बना सकते हैं क्या आप ऐसा करना चाहेंगें । अतः इस पेज में उन सभी प्रकार के उदाहरों का संग्रह प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो present continuous tense  के अंतर्गत आते हैं । 

     

Examples of present continuous tense 

 

Example देखने से पहले, क्या आप कुछ बातों को पढ़ सकते हैं ?  क्योंकि यह बहुत जरूरी हैं :

किसी भी tense(काल) को समझने के लिए सबसे पहले वाक्यों(Sentences) को समझना बहुत जरूरी होता हैं अन्यथा आप कुछ भी कर लीजिए Tense को नहीं समझ सकते हैं , क्योंकि आप Sentences में उपस्थित क्रियाओं(Verbs) के द्वारा समय का पता लगा लेते हैं और जब आप समय का पता लगा लेते हैं तो Tense का भी पता लगा लेते हैं, फिर उस tense के नियमानुसार उस वाक्य का अनुवाद कर लेते हैं।  इस बात को  समझने के लिए निचे कुछ वाक्यों का उदाहरण देने जा रहे हैं ताकि बातें स्पष्ट हो सके।  

उदहारण –

(1) मैं खाता  हूँ ।  I eat (यह वाक्य present indefinite tense या simple present tense का हैं, जो वर्तमान समय का बोध कराता हैं) 

(2) मैं खाया था ।  I ate (यह वाक्य past indefinite tense या simple past tense का हैं, जो बीते हुए समय का बोध कराता हैं)

(3) मैं खाऊंगा ।  I shall eat (यह वाक्य Future indefinite tense या simple future tense का हैं , जो भविष्य अथवा आने वाले समय का बोध कराता हैं)

 

ऊपर के तीनों उदाहरण को पढ़कर आप समझ गए होंगें वाक्य में उपस्थित क्रिया(Verb) के द्वारा समय का कैसे पता लगाया जाता हैं,और क्रिया के रूप में परिवर्तन होने से  tense भी बदल जाता हैं,अर्थात वाक्य ही तो बताता हैं कि वह किस tense में और जब आप यह जान लेते हैं तो किसी भी वाक्य का अनुवाद आसानी से बना लेते हैं।

 

Note(ध्यान दीजिए) – जिस वाक्य में क्रिया(Verb) लगा होता हैं, उसी को Tense निर्धारित किया जाता हैं और वाक्य को पढ़कर ये पता लगा लेते हैं वह किस tense में हैं। दूसरी महत्पूर्ण वाक्य Present continuous tense को Present imperfect tense या present progressive tense भी कहा जाता हैं।

 

कोइ भी वाक्य क्या कहता हैं:

1 . मैं पढता  हूँ।  I read (इस वाक्य का कहना हैं कि मैं present indefinite tens  में हूँ ।) 

2 . मैं खेल रहा हूँ ।  I am playing (इस वाक्य का कहना हैं कि मैं present imperfect tense अथवा present continuous tense में हूँ ।) 

3 . वह जा चूका हैं ।  He has gone ( यह वाक्य कहता हैं कि मैं present perfect tense में हूँ )

4 . वह स्कूल गया ।  He went to school (इस वाक्य का कहना हैं कि मैं past indefinite या simple past tense में हूँ । ) 

5 . वह विद्यालय जायेगी ।  He will go to school (यह वाक्य कहता हैं कि मैं simple  future tense का हूँ।) 

ऊपर के उदाहरणों को देखकर आप समझ सकते हैं की कैसे वाक्य के द्वारा Tense का पता लगाते हैं , इसीप्रकार कई सारे वाक्य ऐसे होते हैं जो खुद को present continuous tense का वाक्य बताता हैं , अतः अब हम present continuous tense का उदहारण प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिसे आप आगे देख सकते हैं।

 

 

present continuous tense examples in hindi

ध्यान दीजिए – किसी भी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाने के दृष्टिकोण से वाक्य प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते हैं , क्योंकि जब आप Translation बनाते होंगें की वाक्य तीन ही तरह के देखें होंगें और यदि वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द या नकारात्मक(Negative) शब्द आते होंगें तो वाक्य का रूप बढ़ जाता होगा , कहने का मतलब हैं की एक Affirmative Sentences (स्वीकरात्मक वाक्य) होता हैं ,दूसरा Negative Sentences (नाकारात्मक वाक्य) होता हैं और तीसरा Interrogative  Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) होता हैं इसे समझने के लिए निचे देखिए। 

 

1 . Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)   2 . Negative Sentences(नाकारात्मक वाक्य)
मैं पढ़ रहा हूँ । I am reading . मैं नहीं पढ़ रहा हूँ । I am not running .
मैं खा रहा हूँ ।  I am eating . वह नहीं खा रहा हूँ । He is not eating .
वह दौड़ रही हैं । She is running . तुम नहीं दौड़ रहे हो । You are not running .

 

3 . Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक वाक्य)  4 . Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक वाक्य) जिसमें प्रश्नवाचक शब्द लगा हो ।
क्या मैं पढ़ रहा हूँ ?  Am I reading ?  आप क्या कर रहे हैं ? What are you doing ?
क्या आप जा रहे हों ?  Are you going ? वह कब पढ़ रही थी ? When is he reading ?
क्या वह खा रही हैं ? Is she eating ? तुम क्यों पढ़ रहे हो ? Why are you reading ?

 

ऊपर के वाक्यों को देखकर आप जान गए होंगें तो अनुवाद के लिए इस प्रकार के वाक्य ही प्रमुख रूप से आते हैं। अब इसी के आधार पर Present continuous tense का अन्य सारे उदाहरण देने जा रहे हैं , जो निचे हैं।

 

 

इन्हें भी पढ़िए  –

1 . आखिर Present continuous tense क्या होता हैं।

2 . present indefinite tense किसे कहा जाता हैं ?

2 . present perfect tense किसे कहा जाता हैं ?

4 . present perfect continuous tense किसे कहा जाता हैं ?

 

 

Present continuous tense examples 

 

Affirmative sentences के लिए – present continuous tense का कोइ वाक्य यदि Affirmative(स्वीकारात्मक) हो तो , उस वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाने के लिए सबसे पहले –  कर्ता(Subject) को लिखते/रखते हैं । इसके बाद कर्ता के अनुसार  Is/are/am का प्रयोग करते हैं । इसके बाद क्रिया(verb) का चौथा रूप(ing) रखेत हैं , फिर अंत में अन्य object को रखते हैं इस प्रकार वाक्य का बनावट निम्न प्रकार होता हैं 

Subject + is/are/am + verb-ing +  other object 

और –

  • मैं(I) के साथ am का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • We/You /They के साथ are का प्रयोग किया जाता हैं । 
  • He/she/it/ एवं Noun के साथ is का प्रयोग किया जाता हैं ।

 

 

present continuous tense examples in hindi

1 . तुम पढ़ रहे हो ।  You are reading .
2 . हम लोग पढ़ रहे हैं ।  We are reading .
3 . तुम स्कूल जा रहे हो । You are going to school .
4 . वह खा रही हैं ।  she is eating .
5 . कृष्णा सो रहे हैं । Krishna is sleeping . 
6 . वे लोग जा रहे हैं । They are going . 
7 . राधा खेल रही हैं । Radha is playing . 
8 . मैं एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ । I am going to buy a car .
9 . वह कल आ रही हैं । She is coming tomorrow .
10 .तुम्हारे बच्चे सो रहे । Your children sleeping .

 

 

Negative Sentences के लिए – सबसे पहले subject को रखते हैं , फिर subject के अनुसार is/are/am का प्रयोग करते हैं , तब Not लगाते हैं , इसके बाद verb का चौथा रूम  रखते हैं । फिर अंत में अन्य object को रखते हैं । इस प्रकार वाक्य का बनावट(Structure) निम्न प्रकार होगा ।

Subject + is/are/am + Not + verb-ing+ object 

 

present continuous tense examples in hindi

1 . मैं नहीं खा रहा हूँ।  I am not eating .
2 . तुम नहीं पढ़ रहे हो ।  You are not reading . 
3 . वह नहीं पढ़ रही हैं । She is not reading .
4 . आप नहीं जा रहो हो । You are not going .
5 . सीता नहीं टहल रही हैं । Sita is not walking .
6 . मैं कल वहाँ नहीं जा रहे हैं । I am not going there tomorrow .
7 . रमेश नहीं पढ़ रहा हैं । Ramesh is not reading .
8 . मैं नहीं हँस रहा हूँ । I am not laughing .
9 . वह सोमवार को नहीं आ रहे हैं । He is not coming on Monday .
10 . वे लोग कुछ नहीं करने जा रहे हैं । They are going to do nothing .

 

Note – are + not के बदले में aren’t तथा is + not के बदले में isn’t लगा सकते हैं , इसके लिए वाक्य का structure होगा – Subject + aren’t / isn’t + V-ing + object होगा । 

 

Interrogative sentences के लिए –  Interrogative sentence को बनाने के लिए कर्ता(Subject) के अनुसार सबसे पहले Is/are/am का प्रयोग किया जाता हैं। इसके बाद Subject को रखते हैं , फिर verb का चौथा रूप रखते हैं , फिर अंत में object को रखते हैं । इस प्रकार वाक्य का Structure निम्न प्रकार होगा ।

Am/is/are + Subject + V-ing + object + ?

ध्यान दें – ? को प्रश्नवाचक चिन्ह कहा जाता हैं जो किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में जरूर लगा होता हैं।

 

present continuous tense examples in hindi

1 . क्या मैं खा रहा हूँ ? Am I eating ?
2 . क्या वह जा रही हैं ? Is she going ?
3 . क्या अशोक घर जा रहा हैं ? Is Ashok going to house ?
4 . क्या बच्चे दौड़ रहे हैं ? Are the children running ?
5 . क्या तुम सोने जा रहे हो ? Are you going to sleep ?
6 . क्या आप रो रहे हैं ? Are you weeping ?
7 . क्या मैं कल दिल्ली जा रह हूँ ? Am I going to Delhi ?
8 . क्या मीरा पत्र लिख रही हैं ? Is Meera writing a letter ?
9 . क्या मैं खा रहा हूँ ? Am I eating ?
10 . क्या तुम्हारा भाई स्कूल जा रहा हैं ? Are your brother going to school ?

 

यदि interrogative वाक्य में Negative लगा होता हैं वाक्यों का अनुवाद बनाने का Structure निम्न प्रकार होगा –

Am/is/are + Subject + Not + V-ing + object +? या Aren’t /Isn’t + Subject + V-ing +?

 

 

present continuous tense examples in hindi

1 . क्या तुम पढ़ रहे हो ?  Aren’t you reading ?
2 . क्या आप खाना नहीं खा रहे हैं ?  Are you not eating food ?
3 . क्या वह नहीं जा रही हैं ?  Is she not going ?
4 . क्या रमेश खाना नहीं खा रहा हैं ? Is Ramesh not eating food ?
5 . क्या वे लोग घर नहीं जा रहे हैं ? Are They not going to home ?
6 . क्या राहुल पढ़ने नहीं जा रहा हैं ? Is Rahul not going to read ?
7 . क्या तुम सोने नहीं जा रहे हैं ? Are you not going to sleep ?
8 . क्या अजय काम नहीं कर रहा हैं ? Is Ajay not doing work ?
9 . क्या मैं दौड़ नहीं रहे हैं ? Am I not running ?
10 . क्या वे लोग घर नहीं जा रहे हैं ? Are They not going to home ?

 

 

यदि किसी वाक्य में कोइ भी प्रश्न सूचक शब्द जैसे- What(क्या) , Why(क्यों) , When(कब) , How(कैसे , Where(कहाँ) आदि लगा हो तो इस तरह के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न नियम का प्रयोग किया जाता हैं और वाक्य के अंत में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) आवश्यक लगा होता हैं।

नियम – What/Why/When/How/Where + is/are/am + Subject +  V-ing + other + ? और यदि वाक्य में Negative लगा हो तो वाक्य का structure निम्न प्रकार होगा –

What/Why/When/How/Where + is/are/am + Subject + Not + V-ing + अन्य object + ?

 

 

present continuous tense examples in hindi

1 . आप कब आ रहे हैं ? When you coming ?
2 . तुम क्या कर रहे हो ? What are you doing ?
3 . तुम कहाँ जा रहे हैं ? Where are you going ?
4 . आपलोग क्यों दौड़ रहे हैं ? Why are you running ?
5 . राधा क्यों रो रही हैं ?  Why is Radha weeping ?
6 . वे लोग कैसे काम नहीं कर रहे हैं ? How are they not doing work ?
7 . वह स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं ?  Why is she not going to school ?
8 . वे लोग तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं ? Why are they not helping you
9 . राधा कैसे अगले हप्ते आ रही हैं ? How is Radha coming next week ?
10 . हमलोग क्या सिख रहे हैं ? What are we learning ?

 

 

present continuous tense examples in hindi

 

ध्यान दें(Note) – यदि “क्या(What)” शब्द किसी वाक्य के शुरुआत में आता हैं तो उसके कर्ता के अनुसार is/are/am को सबसे पहले रखा जाता हैं , लेकिन यदि “क्या(What)” शब्द वाक्य के अंत में आता हैं तो सबसे पहले What का प्रयोग किया जाता हैं । कथन को नहीं समझे तो निचे उदाहरण को पढ़िए , जरूर समझ जायेंगें ।

जैसे- वह क्या कर रहा हैं ? What is he doing ? (इस वाक्य में ‘क्या’शब्द वाक्य के बिच में आ रहा हैं , इसलिए इसका अंग्रेजी अनुवाद बनाते समय सबसे पहले ‘What’ लिखते हैं। और यदि क्या शब्द वाक्य के बिच में न आकर शुरू में आता हैं तो subject के हिसाब से is/are/am का प्रयोग किया जाएगा । 

जैसे – क्या वह घर जा रही हैं ? (Is she going to home ?) कुल बात यह हैं की यदि ‘क्या’ शब्द वाक्य के बीच में रहते हैं तो सबसे पहले what को लिखते हैं और यदि ‘क्या’ पहले  आएगा तो वह interrogative sentences बन जाएगा .

 

निष्कर्ष(conclusion) – आपने present continuous tense के कई सारे उदाहरणों(Example) और इनके नियम(Rules) को भी पढ़े , जिसमें उदाहरण के सम्बंधित सभी तरह के नियमों का अध्ययन किए , लेकिन अन्य विशेष जानकारियां(Information) के लिए आपको present continuous tense का अध्ययन जरूर करना चाहिए। 

 

इन्हें भी पढ़ें – क्रिया किसे कहा जाता हैं ?

 

Leave a Comment